BSCCJA प्रतिवर्ष बिहार स्टूडेंट्स क्रेडट कार्ड योजना का काउंसलिंग एवं मार्गदर्शक करती है। साथ ही उन सभी Government Approved संस्थानों की जानकारी भी देती है जो इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेने की सहमति बोर्ड को दी है। अतः सभी विद्यार्थी BSCCJA का फॉर्म भरें और इसके द्वारा आयोजित काउंसलिंग में अवश्य उपस्थित हों। इसमें १०० से अधिक एजुकेशनल संसथान तथा ४० से अधिक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्सेस में विद्यार्थी अपने इच्छा अनुसार परवेश ले सकते हैं । राज्य में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार छात्रों को 0 % बयाज दर पर ४ लाख रुपये तक शिक्षा ऋण प्रदान करती है। अतः सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता की BSCCJA का आवेदन भरें और इसकी काउंसलिंग में उपस्थित हो कर अपने इच्छानुसार कोर्स का सिलेक्शन करें।