बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCCS) स्कीम के बारे में जानें 5 बड़ी बातें: BSCCS योजना का लाभ बिहार के ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 10 वीं/ 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं. पैसे की कमी के चलते कुछ करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है. ऐसे ही विद्यार्थियों की मदद के लिए बिहार की सरकार ने एक शानदार योजना (BSCCS)शुरू की है. इसे 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था. BSCCS योजना को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम (Education Finance Corporation) की स्थापना की है.
किसे मिल सकता है BSCCS योजना का लाभ? बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसीएस या BSCCS) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. BSCCS योजना के तहत गरीब छात्रों को बैंक से आगे की पढ़ाई के लिए लोन मिलता है. BSCCS योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है.
BSCCS में कितना लोन मिलेगा? BSCCS योजना के तहत विद्यार्थी बैंक से 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं. राज्य सरकार ने इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ समझौता किया है. (कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है.)
कैसे करें BSCCS में आवेदन? BSCCS योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी एप या पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें बैंक की शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा.
BSCCS के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी? BSCCS योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी हैं. इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए.
क्या है BSCCS का मकसद? BSCCS योजना के जरिए राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है.